लोगों की राय

स्वास्थ्य-चिकित्सा >> आयुर्वेदिक औषधियाँ

आयुर्वेदिक औषधियाँ

आचार्य विपुल राव

प्रकाशक : डायमंड पॉकेट बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2004
पृष्ठ :224
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 3689
आईएसबीएन :81-284-0088-6

Like this Hindi book 6 पाठकों को प्रिय

233 पाठक हैं

आयुर्वेद चिकित्सा-प्रणाली द्वारा तैयार की गई औषधियों का वर्णन।

Aayurvedik Ausadhiyan a hindi book by Acharya Vipul Rao - आयुर्वेदिक औषधियाँ - आचार्य विपुल राव

प्रस्तुत है पुस्तक के कुछ अंश

आयुर्वेद जीवन का विज्ञान है। जीवन आयु से मापा जाता है। आयु के रहते ही हम चिकित्सा कार्य करते हैं और चिकित्सा कार्य करके आयु की रक्षा करते हैं। सुखमय आयु ही आरोग्य है और आरोग्य पुरुषार्थ-चतुष्टय (धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष) का मूल कारण है।
आयुर्वेद चिकित्सा-प्रणाली से सभी प्रकार के रोगों का इलाज संभव है। इस चिकित्सा-प्रणाली से रोगी रोग से मुक्त तो होता ही है, स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त करता है। इस प्रणाली द्वारा तैयार की गई औषधियों से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।
इस पुस्तक के लेखक आचार्य विपुलराव ने बहुत ही सरल तथा सुबोध भाषा में आयुर्वेदिक चिकित्सा-प्रणाली पर प्रकाश डाला है।

परिभाषा

आयुर्वेदिक औषधियों में अधिकांश औषधियाँ ऐसी होती हैं जिनका निर्माण रोगी या उसकी देखभाल करने वाले को स्वयं ही करना पड़ता है। इसलिए चूर्ण, क्वाथ, भस्म आदि का निर्माण करने के लिए आयुर्वेद में वर्णित परिभाषाओं को जानना बहुत ही आवश्यक है।

पंचकषाय (क्वाथ)

क्वाथ पांच प्रकार के होते हैं—
1. स्वरस
2. कल्क
3. क्वाथ
4. हिम
5. फांट
ये पांचों प्रकार के क्वाथ मधुर, अम्ल, कटु तिक्त और कषाय रस वाले दृव्यों से बनाए जाते हैं। स्वरस से कल्क, कल्क से क्वाथ, क्वाथ से हिम और हिम से फांट। फांट हिम से हल्का होता है।

स्वरस क्वाथ

जिन हरी और ताजी वनस्पतियों में कीड़े आदि न हों, उन्हें स्वच्छ जल से धोकर, छोटे-छोटे टुकड़े करके, ऊखल में कूटकर या सिल पर पीसकर या हाथ से दबाकर रस निकालने के बाद कपड़े में छाने गए रस को स्वरस-क्वाथ कहते हैं।
स्वरस की मात्रा 2 तोला है। अगर हरी और ताजी वनस्पति नहीं मिलती तो सूखी वनस्पति का चूर्ण बना कर दोगुने जल में डालकर मिट्टी के बर्तन में 24 घंटे तक रखें। दूसरे दिन हाथ से मसलकर कपड़े से छान लें।
इन दोनों प्रकार के स्वरस के अभाव में सूखी औषधि को आठ गुना जल में पकायें। चौथाई जल शेष रहने पर कपड़छन कर लें। इसकी मात्रा 4 तोला है।
नीम, बेल, अडूसा आदि वृक्षों की पत्तियों और छाल का स्वरस निकालने की विधि इससे भिन्न है। जिस वृक्ष की पत्तियों या छाल का स्वरस निकालना हो यदि वह हरी हों तो सिल पर पीस लें। यदि सूखी हो तो चूर्ण बनाकर कपड़छन कर लें और उसमें थोड़ा सा जल मिलाकर उसका गोला बना लें। उस गोले पर वट, जामुन और कमल जैसी वनस्पति के पत्ते लपेटने के बाद उसे सूत से कसकर बाँध दें। गुंथे हुए आटे और अच्छी तरह मसली हुई मिट्टी को उस गोले पर दो अंगुल मोटा लेप करके उपलों को आंच पर रख दें। जब गोले के ऊपर लिपटी मिट्टी जलकर लाल हो जाए तो गोले को ठंडा करके मिट्टी हटा दें और पहले गोले को कपड़े में रखकर हाथ से दबाकर स्वरस निकाल लें।

कल्क-कषाय

यदि वनस्पति हरी और ताजी हो तो जल से धोकर पीस लें और अगर सूखी हो तो कपड़छन चूर्ण बनाकर जल मिलाकर कल्क बना लें।
इस कल्क की मात्रा एक तोला ही है। जो कल्क खाने के लिए दिया जाता है उसे कल्क-कषाय कहते हैं। अगर तेल, घी या अम्ल मिलाकर कल्क बनाया जाए तो उसे कल्क प्रक्षेप कहते हैं।

क्वाथ-कषाय

सामान्य भाषा में इसे ‘काढ़ा’ कहते हैं।
जिस औषधि का काढ़ा बनाना हो उसे दरदरा कूटकर मिट्टी के बर्तन में या कलईदार तांबे के बर्तन में, जिसके नीचे मिट्टी का लेप किया गया हो, औषधि से 16 गुना अधिक जल डालकर हल्की-हल्की आंच पर पका लें। जब जल का आठवां भाग शेष रह जाए तो बर्तन को आंच पर से उतार लें और गुनगुना छान लें।
इसकी मात्रा दो तोला है।

हिम-कषाय

जिस औषधि का हिम कषाय बनाना हो तो दो तोला औषधि को 12 तोला ठंडे जल में डालकर मिट्टी या कांच के बर्तन में डालकर ढककर रख दें। सुबह औषधि को मसलकर कपड़े से छान लें।
इसकी मात्रा दिन में तीन बार चार-चार तोले होती है।

आमाद्रि मंड

आम, फालसा, इमली आदि के अधपके फलों को जल में उबालकर सोलह गुने अधिक ठंडे जल में हाथ से मसलकर कपड़े से छान लें। रुचि अनुसार मिश्री, केसर, छोटी इलायची और लौंग का चूर्ण मिला लें।

अर्क

गुलाब, केवड़ा वेदयुगक आदि सुगन्धित पदार्थों का यदि अर्क निकालना हो तो यदि वे ताजा और हरे हों तो उन्हें जल में डाल दें और अगर सूखें हों तो उनका दरदरा चूर्ण बनाकर दसगुने पानी में भिगो दें। रात-भर भिगोए रखने के बाद उन्हें भबके में डालकर अर्क खींच लें। जितना पानी डाला हो उसका आधा ही अर्क खींचना चाहिए। इसके बाद कपड़े में छानकर शीशियों में भर लें।

शर्बत

गुलाब, केवड़ा आदि सुगन्धित दृव्यों का अर्क निकालकर अर्क में बराबर चीनी डालकर मंदी आंच पर पकायें। कपड़े से छानकर बोतलों में रखें।
अगर अनार या नींबू जैसे खट्टे फलों का शर्बत बनाना हो तो चीनी दो गुनी मात्रा में डालें।

फांट कषाय

एक तोला जौकुट की हुई औषधि को सोलह तोला उबले हुए पानी में थोड़ी देर ढककर रख दें। जब पानी बिलकुल ठंडा हो जाए तब हाथ से मसलकर कपड़े से छान लें। इसी को फांट कषाय कहते हैं। यह हिम कषाय से हल्का होता है।
इसकी मात्रा 4 से 8 तोले तक है। रुचि के अनुसार इसमें मिश्री, शहद और गुड़ क्वाथ के अनुसार मिला दें।

संधान

गन्ने के रस या किसी औषधि में क्वाथ को अकेला या औषधियां, अन्न, गुड़ या किण्व आदि के साथ मिलाकर यदि कुछ दिनों तक रखा रहने दिया जाए तो उसमें एक प्रकार की रासायनिक क्रिया पैदा हो जाती है। इसी को संधान कहते हैं।
जब बर्तन में रखे पदार्थ में पर्याप्त मात्रा में फर्मेन्टेशन हो जाए अर्थात उसमें छोटे-छोटे किटाणु पैदा हो जाएं तो इसे कपड़े से छानकर बोतलों में भर लेना चाहिए। सामान्य भाषा में इसे सिरका कहते हैं।

सांकेतिक परिभाषा

आयुर्वेद में औषधियों को उनके गुण और प्रभाव के अनुसार भिन्न-भिन्न वर्गों में विभाजित किया गया है और उन्हें अलग-अलग नाम दिए गए हैं। आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण तथा सेवन के लिए उन नामों का जानना बहुत ही आवश्यक है।

दीपन-जो द्रव्य जठराग्नि को प्रदीप्त करता है उसे दीपन कहते हैं। जैसे सौंफ।
पाचन-जो द्रव्य आम भोजन को तो पचा देता हो लेकिन जठराग्नि को प्रदीप्त न करता हो उसे पाचन कहते हैं। जैसे-नाग केसर।
चित्रक-जिन दृव्यों में दीपन और पाचन दोनों के ही गुण होते हैं उन्हें चित्रक कहते हैं।
संशमन-जो द्रव्य वात, पित्त और कफ आदि को न तो नष्ट करें और न बढ़ने दें, केवल बढ़ते हुए दोषों को ही नष्ट करें उसे संशमन कहते हैं। जैसे-गिलोय।
अनुलोमन-जो द्रव्य बिना पके भोजन को मल मार्ग से बाहर निकाल दे उसे अनुलोमन कहते हैं। जैसे-हरड़।
संसन-जो द्रव्य मल को बिना पकाए ही मल के रूप में निकाल दे उसे संसन कहते हैं। जैसे-अमलतास का गूदा।
मेदन-जो द्रव्य पतले, गाढ़े या पिंडाकार में मल को मेदन करके अधोमार्ग से गिरा दे उसे मेदन कहते हैं। जैसे-कुच्ची।
विरेचन-जो द्रव्य पके, अधपके मल को पतला करके अधो मार्ग द्वारा बाहर निकाल दे उसे विरेचन कहते हैं। जैसे-इन्द्रायण की जड़, त्रिवृता, दन्ती।
वामक-जो द्रव्य कच्चे पित्त, कफ तथा अन्न आदि को जबर्दस्ती मुंह के मार्ग से बाहर निकाल दे उसे वामक कहते हैं। जैसे-मेनफल।
शोधक-जो द्रव्य देह में विद्यमान मलों को अपने स्थान से हटाकर मुख या अधोमार्ग द्वारा बाहर निकाल दे उसे शोधक कहते हैं। जैसे-देवदाली (बंदाल) का फल।
छेदन-जो द्रव्य शरीर में चिपके हुए कफ आदि दोषों को बलपूर्वक उखाड़ दे उसे छेदन कहते हैं। जैसे-शिलाजीत, काली मिर्च और सभी प्रकार के क्षार।
लेखन-जो द्रव्य शरीर में विद्यमान धातुओं और मन को सुखाकर, उखाड़ कर बाहर निकाल दे उसे लेखन कहते हैं। जैसे-गर्म पानी, शहद, जौ, बच आदि।
ग्राही-जो द्रव्य दीपन भी हो और पाचक भी हो और ऊष्ण गुण के कारण शरीर में विद्यमान दोष के जलीय अंश को सुखा देता है उसे ग्राही कहते हैं। जैसे-सौंठ, जीरा, गज, पीपल आदि।

स्तम्भन-जिस द्रव्य में रूखा, शीतल, कषाय और पाक के लघु गुण हों और वातवर्धन तथा स्तम्भन के भी गुण हों उसे स्तम्भन कहते हैं। जैसे-सोनापाठा, इन्द्रजौ आदि।
रसायन-जो द्रव्य मनुष्य की वृद्धावस्था और रोगों के आक्रमण से शरीर की रक्षा करता है उसे रसायन कहते हैं। जैसे-गिलोय, गूगल, हरड़, रुद्रवन्ती आदि। जो द्रव्य स्वस्थ मनुष्य के शरीर को शक्ति व ओज प्रदान करते हैं उन्हें रसायन कहते हैं।
वाजीकरण-जो द्रव्य पुरुष की कामशक्ति की वृद्धि करते हैं उन्हें वाजीकरण कहते हैं। जैसे-असगन्ध, कौच के बीच, नागबला आदि।
शुक्रल-जो द्रव्य शरीर में अर्थात वीर्य की वृद्धि करते हैं उन्हें शुक्रल कहते हैं। जैसे-असगन्ध, सफेल मूसली, शतावरी, मिश्री आदि।
शुक्र प्रर्वतक-जिन दृव्यों से वीर्य उत्पन्न होता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है उन्हें ‘शुक्र प्रर्वतक’ कहते हैं जैसे-गाय का दूध, उड़द, आंवला, भिलावे की गिरी आदि।
सूक्ष्म द्रव्य-जो द्रव्य शरीर के सूक्ष्म क्षिद्रों में प्रविष्ट हो जाए उसे सूक्ष्म द्रव्य कहते हैं। जैसे-नीम और अरण्ड का तेल, शहद, सेंधा नमक आदि।
व्ययायी द्रव्य-जो द्रव्य अपक्व होते हुए भी सारे शरीर में फैल गए और उसके बाद पचने लगे उसे व्ययायी कहते हैं। जैसे-अफीम और भांग आदि।
विकाशी-जो द्रव्य शरीर में फैलकर ओज को सुखाकर जोड़ों के बन्धन को ढीला कर देते हैं उन्हें विकाशी कहते हैं। जैसे-सुपारी और कोदों।
मदकारी-तमोगुण प्रधान जिनके सेवन से बुद्धि और विवेक नष्ट हो जायें उन्हें मदकारी कहते हैं। जैसे-मध, ताड़ी आदि।
विष-जो द्रव्य विकाशी, व्ययायी, मदकारी, योगवाही, जीवन नाशक, आग्नेय गुणों से युक्त और कफ नाशक हों उन्हें विष कहते हैं। जैसे-संखिया, सपील, वच्छनाग आदि।
प्रभाथी-जिन द्रव्यों की शक्ति से रस और रक्तवाही स्रोतों के भीतर संचित विकार नष्ट हो जाते हों उन्हें प्रभाथी कहते हैं। जैसे-काली मिर्च, बच आदि।

अभिव्यन्दी-दो द्रव्य अपनी शक्ति से रसवाही स्रोतों को अवरुद्ध करके शरीर को स्थूल बनाते हैं उन्हें ‘अभिव्यन्दी’ कहते हैं। जैसे-दही।
विदाही-जिस द्रव्य के सेवन से खट्टी डकारें आने लगें, प्यास लगने लगे, भोजन देर में पचे और हृदय में जलन महसूस होने लगे उसे विदाही कहते हैं।
योगवाही-जो द्रव्य पचते ही शरीर पर प्रभाव डालते हैं उन्हें योगवाही कहते हैं। जैसे-घी, तेल, जल, शहद, पारा और लौह आदि।
शीतल- जो द्रव्य ठंडा, सुखद, स्वादमय हो। प्यास, जलन, पसीना और मूर्च्छा को नष्ट करे उसे शीतल कहते हैं।
ऊष्ण-जो द्रव्य शीतगुण के विपरीत हो, मूर्च्छा, प्यास और जलन पैदा करता हो, घाव को पकाता हो उसे उष्ण कहते हैं।
स्निग्ध-जिस द्रव्य के सेवन से चिकनाहट और कोमलता पैदा हो, शक्ति और सौंदर्य की वृद्धि करे वह स्निग्ध कहलाता है।
त्रिफला- आंवला, हरड़ व बहेड़े के समभाग मिश्रण को त्रिफला कहते हैं।
त्रिकुट- सौंठ, पीपल और काली मिर्च के समभाग मिश्रण को त्रिकुट कहते हैं।
त्रिकंटक- गोखरन, कटेली और धमासा को त्रिकंटक कहते हैं।
त्रिमद- वायविडंग, चिमक और नागरमोथा को मिला दिया जाए तो वे त्रिमद कहलाते हैं।
त्रिजात- छोटी इलायची, तेजपात और दालचीनी के मिश्रण को त्रिजात कहते हैं।
त्रिलवण- सेंधा, काला और विडनमक के मिश्रण को त्रिलवण कहते हैं।
त्रयक्षार- यवक्षार, सज्जीखार और सुहागा का मिश्रण त्रयक्षार कहलाता है।
त्रयमधुर- घृत, शहद और गुड़ को न्यूनाधिक मात्रा में मिला दिया जाये तो वह त्रयमधुर कहलाता है।
त्रिगन्ध- गन्धक, हरिताल और मेनशिल के मिश्रण को त्रिगन्ध कहते हैं।
चातुर्बीज- मेथी, अजवायन, काला जीरा, और टालो के बीजों के मिश्रण को चातुर्बीज कहते हैं।
चातुर्जात- एकत्रित दालचीनी, इलायची, तेजपात और नागकेसर को चातुर्जात कहते हैं।
चातुर्भाद- एकत्रित सौंठ, मोथा, गिलोय और अतीस चार्तुभद्र कहलाता है।
चतुरुष्ण- एकत्रित सौंठ, पीपल, पीपलमूल और काली मिर्च चतुरुष्ण कहलाते हैं।

चतुःसम- हरड़, लौंग, सेंधा नमक और अजवायन एकत्रित होने पर चतुःसम कहलाते हैं।
बला चतुष्टय- एकत्रित खरेंटी, सहदेई, कंधी और गंगेरु को बला चतुष्टय कहते हैं।
पंच सुगन्धि- शीतल चीनी, लौंग, जावित्री, जायफल और सुपारी पंच सुगन्धि कहलाते हैं।
पंचगव्य- गाय का दूध, दही, घृत, गोबर और गोमूत्र के मिश्रण को पंचगव्य कहते हैं।
पंच लवण- सेंधा नमक, काला मनक, विडनमक, सोंदल नमक और सामुद्रिक नमक के मिश्रण को पंच लवण कहा जाता है।
पंचबल्कल- आम, बरगद, गूलर, पीपल, और पाकड़ इन पंचक्षीर वृक्षों की छाल के मिश्रण को पंच बल्कल कहा जाता है।
तृण पंचमूल- कुश, कांस, कांश डाम और गन्ने की जड़ों के मिश्रण को तृणपंचमूल कहते हैं।
पंचपल्लव- आम, कैथ, बेल, जामुन और विजौरा के एकत्रित पतों को पंचपल्लव कहते हैं।
अम्ल पंचक- विजौरा, संतरा, इमली, अम्लवेत और नींबू के मिश्रण को अम्लपंचक कहते हैं।
लघुपंचमूल- एकत्रित शालिपर्णी, पृश्निपर्णी, छोटी कटेली, बड़ी कटेली, और गोखरू को लघु-पंचमूल कहते हैं।
बृहत पंचमूल- अरणी, श्योनाक, पादल की छाल, बेल और गंभारी को बृहत पंचमूल कहते हैं।
भिन्न पंचक- एकत्रित गुड़, घी, कुंधची, सुहागा और गूगल को भिन्न पंचक कहते हैं।
पंचकोल- एकत्रित पीपल, पीपला मूल, चव्य, चित्रक और सौंठ को पंच कोल कहते हैं।
पंचक्षार- तिल क्षार, पलाश क्षार, अपामार्गक्षार, यवक्षार और सज्जीक्षार के मिश्रण को पंच छार कहते हैं।
षड्षूण- पंचकोल में यदि काली मिर्च मिला दी जाये तो वह षड्षूण कहलाता है।
सप्त-धातु- सोना, चांदी, तांबा, वंग, पारा, शीशा, और लोहे को सप्त धातु कहते हैं।
सप्त-उपधातु- स्वर्ण माक्षिय, शैप्य माक्षिक, नीला थोथा, मुरदासंग, खर्पर, सिंदूर और भंडूर के मिश्रण को सप्त उपधातु कहते हैं।
सप्त-सुगन्धि- अगर, शीतलमिर्च, लोबान, लौंग, कपूर, केशर, दालचीनी, तेजपात और इलायची के मिश्रण को सप्त सुगन्धि कहते हैं।
सप्त उपरत्न- वेक्रांत, राजावर्त, फिरोजा, शूक्ति (सीप), शंख, सूर्यकान्त और चन्द्रकान्त को सप्त उपरत्न कहते हैं।
अष्टवर्ग- मेदा, महामेदा, कादोली, क्षीरकाकोली, जीवक, ऋषमक ऋद्धि और वृद्धि को अष्ट वर्ग कहते हैं।
मूत्राष्टक- गाय, भैंस, बकरी, भेड़, ऊंटनी, गधी, घोड़ी और हथिनी के मूत्र मिश्रण को मूत्राष्टक कहते हैं।
क्षाराष्टक- अपामार्ग, आक, इमली, तिल, ढाक, थूहर, और जौ। इसके पंचांग के क्षार तथा सब्जी क्षार को क्षाराष्टक कहते हैं।

नवरत्न- हीरा, पन्ना, मोती, प्रवाल, लहसुनिया, गोमेद, मणि, माणिक्य, नीलम और पुखराज नवरत्न कहलाते हैं।
नव उपविष- थूहर, आक, कलिहारी, चिरमिरी, जमाल गोटा, कनेर, धतूरा, और अफीम को नव उपविष कहते हैं।
दशमूल- लघुपंच मूल और वृहत पंचमूल के मिश्रण को दशमूल कहते हैं।

रासायनिक परिभाषा

कज्जली- पारद (पारा) को गन्धक के साथ या पहले पारद के सुवर्णादि धातुओं का सूक्ष्म चूर्ण या अर्क मिलाकर बाद में गंधक के साथ खरल में पीसने पर काजल जैसा काला बन जाने वाले पदार्थ को कज्जली कहते हैं।
रसपंक- ऊपर बताई गई विधि के अनुसार बनाई गई कज्जली में द्रव पदार्थ मिलाकर घोटने पर उसे रसपंक कहते हैं।
पिष्टी-2 माशा गंधक और 12 माशा शुद्ध पारे को खरल में डालकर तेज धूप में घोंटे। जब घोटते-घोटते (कज्जली) जैसा चिकना हो जाए तो उसे पिष्टी कहते हैं।
पातन-पिष्ठी- एक भाग पारा और चौथाई भाग सोने के वर्कों को घोटने पर जो पिष्टी तैयार होती है उसे पातन पिष्टी कहा जाता है। इस क्रिया से दृव्यों में अनेक गुण उत्पन्न हो जाते हैं।
वरलौह- तीक्ष्ण लोहे और तांबे को कई बार एक साथ मिलाकर पिघलाएं और बड़हल के रस में मिले गंधक के चूर्ण में उसे बुझा लें। इस पदार्थ को वरलौह कहा जाता है।
निर्वापण- अग्नि में पिघलती हुई धातु में अन्य धातुओं को पिघलाकर वंकनाल से फूंककर मिला देने पर उसे निर्वापण या निर्वाहण कहा जाता है।
रेखापूर्ण भस्म- जो भस्म तर्जन उंगली और अंगूठे के बीच में रगड़ने पर अंगूठे और तर्जनी उंगली के रेखाओं में समा जाए रेखापूर्ण भस्म कहलाती है।
अपुनर्भव भस्म- किसी धातु की भस्म को गुड़, धुंधची के चूर्ण, सुहागा और घृत में मिलाने के बाद मूषा में रखकर अग्नि फूंकने पर यदि भस्म से धातु अलग न हो तो ऐसे भस्म को अपुनर्भव भस्म कहते हैं।
वातिरस भस्म- जो भस्म जल पर तैर सकती है वातिरस भस्म कहलाती है।
बीज- किसी धातु को गलाकर उसमें विशेष संस्कारित पारे को मिलाने से वह वस्तु बीजरूप बन जाती है। और उसे मिलाने पर धातुबेध होता है।
धान्याभ्रक- शुद्ध किए गए अभ्रक का चूर्ण बनाकर उसमें छिलके सहित चौथाई भाग धान डालकर ऊनी कंबल या मोटे सूती कपड़े में बांध कर एक पात्र में भरे जल या कांजी में तीन दिन तक भिगोये रखें और इसके बाद हाथ से मसलकर छान लें। ऊपर का निथरा हुआ जल अलग करके पैंदे में जमे अभ्रक चूर्ण को धूप में सुखा लें।
क्षत्व- क्षार वर्ग, अम्ल वर्ग और द्रावण वर्ग के द्रव्यों के साथ अभ्रक, भाक्षिक और खर्पर आदि जिस किसी भी खनिज द्रव्य का सत्व निकालना हो तो उसे मलकर गोला बनाकर सुखा लें। उसे बगल में छेद वाली मूषा में रखकर भट्ठी में रख दें और धौंकनी की सहायता से तेज आंच दें। उस खनिज से सार रूप में जो दृव्य निकलेगा उसे सत्व कहते हैं।
शोधन त्रिलय- विशेष प्रकार की मिट्टी कांच, सुहागा औरी सीवी राजन, धातुद्रव्यों को शुद्ध कर देते हैं।
क्षीरत्रय- अर्क, बड़, और थूहर के दूध को क्षीरत्रय कहते हैं।

हिंगुलाकृष्ट- हिंगुल को अदरक या नींबू आदि के रस में घोटकर विद्याधर यंत्र या कनु के यंत्र से उड़कर निकाले हुए पारे को हिंगुलाकृष्ट पारा कहते हैं।
चोषाकृष्ट- कांसे में थोड़ी सी हरताल मिलाकर बद माल द्वारा फूंकने पर वंग और तांबा अलग-अलग हो जाते हैं।
वरनाग- नाग को तीक्ष्ण लौह और नीलांजन के साथ कई बार तेज आंच में फूंकने पर जब वह काला और कोमल हो जाता है तो उसे वरनाग कहते हैं।
उत्थापन- किसी भी धातु की भस्म को द्रावक वर्ग के द्रव्यों के साथ फूंकने से वह अपने स्वरूप में आ जाती है। उसे उत्थापन कहते हैं।
द्रालन- किसी धातु को आंच में पिघलाकर द्रव्य पदार्थ बुझाने को द्रालन कहते हैं।
आठ उपरस- गंधक, हरताल, मेनसिल, फिटकरी, कसीह, गेरु, लाजवर्द और कुंकुष्ठ आठ उपरस कहलाते हैं।
सामान्य रस- कबीला, चपल, संखिया, नौसादर, किटी, अंबर, गिरि सिंदूर, हिंगुल और मुर्दासंग सामान्य या साधारण रस कहलाते हैं।

अनुपान

जिन पदार्थों में मिलाकर औषधि का सेवन किया जाए उन्हें अनुपान कहते हैं। जैसे शहद, घी, शर्बत, चाशनी आदि या औषधि खाने का बाद दूध, छाछ, काढ़ा, अर्क या पानी आदि पिलाया जाए उसे अनुपान कहते हैं।

कुछ रोगों के अनुपान

ज्वर में- तुलसी की चाय, तुलसी के पत्तों का रस, अदरक का रस या मिश्री की चाशनी।
वातज्वर- शहद, गिलोय का रस, पटसन या चिराअते का शीत क्वाथ, तुलसी के पत्तों का स्वरस या काढ़ा, लौंग का पानी।
पित्त ज्वर में- पटोल पत्र का स्वरस, पित्त पीपल का स्वरस या काढ़ा। गिलोय का स्वरस या काढ़ा, निम्बत्वक काढ़ा या स्वरस, मुस्तकादि काढ़ा।
श्लेष्म ज्वर में- शहद, पान का रस, अदरक का रस, तुलसी के पत्तों का रस या काढ़ा।
विषम ज्वर में- शहद, पीपल का चूर्ण, हरसिंगार के पत्तों का रस, बेलपत्रों का स्वरस, बेल की जड़ का चूर्ण, नागरमोथा, कुश्द बीज (इन्द्र जो), पाठामूल, आम्रबीज, दाड़िम मूल या फलत्वक, काच के फूल, कुरंज वृक्षत्वद।
सन्निपात ज्वर में-मोगरे का रस काली मिर्च का क्वाथ या गर्म जल।
जीर्ण ज्वर में- शहद, पीपल, जीरा, गुड़, जीरा मिश्री। वर्धमान पीपल, सितोपलादि चूर्ण और शहद या सितोपलादि चूर्ण और घी, धारोष्ण या गर्म करके ठंडा किया गया दूध, शक्कर या सौंठ का चूर्ण।
अतिसार में- छाछ, चावल का धोवन, कुटज की छाल या जड़ को सिल पर पीसकर निकाला गया स्वरस, धान्य पैचक क्वाथ, बेलगिरी का क्वाथ।
आमांश में- छाछ, यदि ज्वर हो तो शहद। यदि आव में रक्त हो तो आम का रस, कदली का पानी, ईसबगोल की हिम, सौंफ का अर्क।
संग्रहणी- छाछ, दही का निथरा हुआ पानी।

प्रथम पृष्ठ

लोगों की राय

No reviews for this book