लोगों की राय

व्यवहारिक मार्गदर्शिका >> बच्चों का व्यक्तित्व विकास कैसे हो

बच्चों का व्यक्तित्व विकास कैसे हो

शकुन्तला कालरा

प्रकाशक : दृष्टि प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2007
पृष्ठ :120
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 4887
आईएसबीएन :81-89361-13-9

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

204 पाठक हैं

बच्चों का व्यक्तित्व विकास के सम्बन्ध में प्रेरणा देती पुस्तक..

Bachchon Ke Vyaktitva Ka Vikas Kaise Ho A Hindi Book By Shakuntala Kalra - बच्चों का व्यक्तित्व विकास कैसे हो - शकुन्तला कालरा

प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश

बालक ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है। उसके विकास के लिए घर में माता-पिता, विद्यालय में शिक्षक और समाज की हर इकाई, बालसेवी संस्थाएँ एवं प्रेरक साहित्य की संयुक्त भूमिका है। इनमें से एक की भी भूमिका विघटित होती है तो बालक का सामाजिक दृष्टि से विकास अवरुद्ध हो जाता है और व्यक्तित्व कुंठित।

हर बालक अनगढ़ पत्थर की तरह है जिसमें सुन्दर मूर्ति छिपी है, जिसे शिल्पी की आँख देख पाती है। वह उसे तराश कर सुन्दर मूर्ति में बदल सकता है। क्योंकि मूर्ति पहले से ही पत्थर में मौजूद होती है शिल्पी तो बस उस फालतू पत्थर को जिससे मूर्ति ढकी होती है, एक तरफ कर देता है और सुन्दर मूर्ति प्रकट हो जाती है। माता-पिता, शिक्षक और समाज बालक को इसी प्रकार सँवार कर खूबसूरत व्यक्तित्व प्रदान करते हैं।

अपनी बात

अड़तीस वर्षों से निरंतर अध्यापन कर रही हूँ जिसे अपना परम सौभाग्य व ईश्वर का वरदान मानती हूँ। इन वर्षों में मैंने बहुत कुछ देखा, सोचा-विचारा, जाना समझा। युवा होते बच्चों से परिचय हुआ। उनके बचपन में लौट कर झाँका। एक अभिभावक के रूप में भी जब स्थितियों को जाँचा-परखा तो पाया कि बच्चों के लालन-पालन में हमसे कहीं कमी रह जाती है। कहीं हम उन्हें अति सुरक्षा प्रदान कर उनके स्वतंत्र व्यक्तित्व के विकास में बाधक बन जाते हैं तो कहीं जरा-जरा सी गलती पर उन्हें अपमानित दंडित और प्रताड़ित कर उनके आत्मविश्वास को खंडित करने की भूल कर जाते हैं।

अपनी व्यस्तताओं में घिरे उनके मानसिक, बौद्धिक, रचनात्मक क्षमताओं को पहचाने की चेष्टा ही नहीं करते। अपनी इच्छाओं, महत्त्वाकांक्षाओं और सपनों को उन पर थोपने की भारी गलती कर बैठते हैं। उनके विचारों एवं रुचियों को सम्मान नहीं देते। उनके बाल-सुलभ क्रिया-कलापों पर हर समय रोक लगाते हैं। कड़ा अनुशासन रखते हैं। हमें चाहिए बाल-मनोविज्ञान को समझें और उन्हें एक सफल व्यक्तित्व का स्वामी बनाएँ।

बालक ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है। उसके विकास के लिए घर में माता-पिता, विद्यालय में शिक्षक और समाज की हर इकाई, बालसेवी संस्थाएँ एवं प्रेरक साहित्य की संयुक्त भूमिका है। इनमें से एक की भी भूमिका विघटित होती है तो बालक का सामाजिक दृष्टि से विकास अवरुद्ध हो जाता है और व्यक्तित्व कुंठित।

परिवार यानी माता-पिता बच्चे के व्यक्तित्व निर्माण की पहली पाठशाला है। उसमें भी ‘माँ’ की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण है। अगर माता-पिता अपने बालक से प्रेम करते हैं और उसकी अभिव्यक्ति भी करते हैं, उसके प्रत्येक कार्य में रुचि लेते हैं, उसकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं तो बालक में उत्तरदायित्व, सहयोग सद्भावना आदि सामाजिक गुणों का विकास होगा और वह समाज के संगठन में सहायता देने वाला एक सफल नागरिक बन सकेगा। अगर घर में ईमानदारी सहयोग का वातावरण है तो बालक में इन गुणों का विकास भलीभाँति होगा, अन्यथा वह सभी नैतिक मूल्यों को ताक पर रखकर मनमानी करेगा। और समाज के प्रति घृणा का भाव लिये समाज-विरोधी बन जायेगा।

बच्चों का नैतिक विकास उसके पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन से संबंधित है। जन्म के समय उनका अपना कोई मूल्य, धर्म नहीं होता, लेकिन जिस परिवार/समाज में वह जन्म लेता है, वैसा-वैसा उसका विकास होता है।

शिक्षालय के पर्यावरण का भी बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर पर्याप्त प्रभाव पड़ता है। उसका अपने शिक्षक तथा सहपाठियों से जो सामाजिक संबंध होता है वह अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। बच्चों को शिक्षा देने के लिए सबसे पहले तो उन्हें प्यार करना चाहिए। शिक्षक जब बच्चों को प्यार करता है, अपना हृदय उन्हें अर्पित करता है, तभी वह उनमें श्रम की खुशी, मित्रता व मानवीयता की भावनाएँ भर सकता है। शिक्षक को बाल हृदय तक पहुँचना है। उनकी हित-चिंता उसका महत्त्वपूर्ण कार्य-भार है। वह ऐसा वातावरण बनाए विद्यालय घर बन जाए।

जहाँ भय न सौहार्द हो। केवल तभी वह बच्चों को अपने परिवार, स्कूल और देश से प्रेम करना सिखा सकेगा, उनमें श्रम और ज्ञान पाने की अभिलाषा जगा सकेगा। बाल हृदय तक पहुँचना यही है। शिक्षण का सार है-छात्रों और शिक्षकों के मन का मिलन। सद्भावना और विश्वास का वातावरण। परिवार जैसा स्नेह और सौहार्द।

बच्चों के प्रकृति-प्रदत्त गुणों को मुखारित करना, उनके नैतिक गुणों को पहचानना और सँवारना, उन्हें सच्चे ईमानदार और उच्च आदर्शों के प्रति निष्ठावान नागरिक बनाना शिक्षक का ध्येय है।

हर बालक अनगढ़ पत्थर की तरह है जिसमें सुन्दर मूर्ति छिपी है, जिसे शिल्पी की आँख देख पाती है। वह उसे तराश कर सुन्दर मूर्ति में बदल सकता है। क्योंकि मूर्ति पहले से ही पत्थर में मौजूद होती है शिल्पी तो बस उस फालतू पत्थर को जिसमें मूर्ति ढकी होती है, एक तरफ कर देता है और सुन्दर मूर्ति प्रकट हो जाती है। माता-पिता शिक्षक और समाज बालक को इसी प्रकार सँवार कर खूबसूरत व्यक्तित्व प्रदान करते हैं।

व्यक्तित्व-विकास में वंशानुक्रम (Heredity) तथा परिवेश (Environment) दो प्रधान तत्त्व हैं। वंशानुक्रम व्यक्ति को जन्मजात शक्तियाँ प्रदान करता है। परिवेश उसे इन शक्तियों को सिद्धि के लिए सुविधाएँ प्रदान करता है। बालक के व्यक्तित्व पर सामाजिक परिवेश प्रबल प्रभाव डालता है। ज्यों-ज्यों बालक विकसित होता जाता है, वह उस समाज या समुदाय की शैली को आत्मसात् कर लेता है, जिसमें वह बड़ा होता है, व्यक्तित्व पर गहरी छाप छोड़ते हैं।

आज समाज में जो वातावरण बच्चों को मिल रहा है, वहाँ नैतिक मूल्यों के स्थान पर भौतिक मूल्यों को महत्त्व दिया जाता है, जहाँ एक अच्छा इंसान बनने की तैयारी की जगह वह एक धनवान, सत्तावान समृद्धिवान बनने की हर कला सीखने के लिए प्रेरित हो रहा है ताकि समाज में उसकी एक ‘स्टेटस’ बन सके। माता-पिता भी उसी दिशा में उसे बचपन से तैयार करने लगते हैं। भौतिक सुख-सुविधाओं का अधिक से अधिक अर्जन ही व्यक्तित्व विकास का मानदंड बन गया है।
आत्म-संयम, सेवा भावना, कर्तव्यबोध, श्रम, त्याग, समर्पण आदि गुणों के तन्तुओं से बना सादा जीवन उसका आदर्श नहीं रहा। आज आवश्यकता इस बात की है कि बच्चों को सही प्रेरणा, सही मार्ग-दर्शन व सही परामर्श के साथ स्वस्थ पारिवारिक एवं सामाजिक वातावरण मिले। शिक्षा संस्थाओं की भी यह जिम्मेदारी है कि वे बालकों और किशोरों की ऊर्जा व क्षमता को सही रचनात्मक दिशा दें। ताकि वे भौतिक व आत्मिक विकास में संतुलन बनाने की कला सीख सकें।

सन् 1979 में ‘अन्तर्राष्ट्रीय बालदिवस’ की घोषणा हुई थी। उसके बाद दुनिया भर के देशों में बाल विकास के कार्यक्रमों में तेजी आई। बालकों के प्रशिक्षण के अनेक कार्यक्रम चले। अनेक संस्थाएँ भी इस दिशा में निरन्तर कार्य कर रही हैं। अपने देश में ‘बालभवन’ और ‘विज्ञान प्रसार’ जैसी संस्थाएँ बच्चों को नई सदी के लिए तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रे’ भी बाल-विकास के उद्देश्यों को लेकर बनाई गई है जिसमें ग्रामीण बच्चों और विभिन्न राज्यों से व्यापक स्तर पर लड़कियों के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ‘यूनिसेफ’ विश्व की सबसे बड़ी बाल-कल्याण एवं विकास की संस्था है। देशव्यापी और अंतर्राष्ट्रीय कार्यों से पूर्व पारिवारिक स्तर पर बच्चों की देखभाल उसकी शिक्षा-दीक्षा और उनकी जरूरतों को समझने की आवश्यकता और भी ज्यादी है। परिवार के बच्चे के व्यक्तित्व-विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका है। वह उसे सफल सामाजिक जीवन के लिए तैयार करता है। यह उसे प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। बच्चों के व्यक्तित्व पर सबसे पहली छाप माता-पिता की ही पड़ती है। ‘बर्ने’ कहते हैं कि इसे दुर्भाग्य कहें या सौभाग्य मनुष्य के जीवन में बचपन का वह काल अपरिहार्य है, जब उसका दिमाग, ज्ञान, विचार सब कुछ उसके माता-पिता द्वारा रचा जाता है। वह माता-पिता द्वारा किए गए संस्कारों में ढल जाता है।

परिवार बच्चों को सांस्कृतिक मान्यताओं (Cultural Values) को सिखाने का माध्यम है। परिवार वह आधारभूत संस्था है जो समाज में नियंत्रण लाने का मूल स्रोत है। परिवार यानी माता-पिता। बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में संतोषजनक पारिवारिक जीवन अत्यंत आवश्यक है।

आज संयुक्त परिवार तो टूट ही रहे हैं, एकल परिवार में भी बच्चों की तरफ पूरा ध्यान नहीं दिया जा रहा। पति-पत्नी दोनों काम पर जाते हैं। नौकरों आया की कृपा पर बच्चा पल रहा है या ‘क्रेच’ में छोड़ दिया जाता है। चाहकर भी माता-पिता बच्चों पर ध्यान नहीं रख पाते। बच्चे अक्सर इन हालात में उपेक्षित हो रहे हैं और अनेक प्रकार की संवेगात्मक गंभीर समस्याओं का शिकार हो रहे हैं जो अत्यंत चिंता का विषय है। सांस्कृतिक परिवर्तन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिस तरह बच्चों के

मन-मस्तिष्क को प्रदूषित कर रहा है वह भारत ही नहीं सारे विश्व के समाजशास्त्रियों एवं चिंतकों के लिए चिंता का विषय है। फिल्मों में बढ़ती हिंसा, अपराध के नए-नए तरीके क्रूरता, नफरत, भौंडा अंग-प्रदर्शन तथा ‘केबल’ संस्कृति के प्रभाव के स्वरूप विदेशी चैनल तथा विदेशी फिल्मों में परोसे खुले सेक्स द्वारा जो सांस्कृतिक अवमूल्यन का प्रचार हो रहा है क्या हम अपने बालकों को, अपनी भारतीय संस्कृति को बचाने में समर्थ हो पायेंगे। इस संबंध में एक शिक्षक एवं बाल साहित्यकार के रूप में बालकों की ये चुनौतियाँ मुझे सदा उद्विग्न और चिंतित करती रही हैं और किसी भी अभिभावक के मन मस्तिष्क को आन्दोलित करती हैं।

इनके समाधान क्या हो सकते हैं ? ये कई सवाल हैं। बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो ? माता-पिता शिक्षक इसमें किस प्रकार सहयोग दे सकते हैं ? तेज़ी से विकसित होती प्रौद्योगिकी और संचार क्रांति के प्रभाव से बच्चों को बचा पाना क्या संभव होगा ? आदि-आदि।

अपने लम्बे अध्यापन काल तथा अपने आसपास के सभी सम्पर्क में आने वाले बच्चों से जुड़े सामयिक प्रश्नों के विश्लेषण से जो उत्तर सामने आए उनके अनुसार बच्चों के व्यक्तित्व की दिशा में माता-पिता, शिक्षकों, अभिभावकों को जागरूक बनाना है। साथ ही बालसाहित्यकार को भी बच्चों की वर्तमान रुचि को देखते हुए उनकी आवश्यकताओं और समय के अनुरूप ऐसा साहित्य तैयार करना होगा जो उन्हें दिशा दे सके।

उनमें वैज्ञानिक चेतना का विकास भी करें और मानवीय संवेदनाएँ भी जगा सके ताकि उनके चरित्र को मानवीय रिश्तों की खुशबू और बंधुत्व की भावना महका सके। हम सबके सामूहिक प्रयासों से बच्चों को भविष्य की दुनिया और समाज के साथ तालमेल बनाने और उसके अनुरूप अपने जीवन को निर्मित करने के पूरे अवसर मिलें। आइए, अपने उत्तरदायित्व को पहचानें। ‘पोलाक’ ने कहा है-‘‘बच्चे स्वर्ग के देवताओं की अमूल्य भेंट हैं।" इस अमूल्य भेंट की देखभाल हमें पूरे मनोयोग से करनी है। बच्चों की उन्नति में पूरे राष्ट्र की समृद्धि छिपी है।

किसी भी राष्ट्र की प्रगति ही नहीं वरन्। उनका अस्तित्व भी बाल शक्ति के प्रभावशाली उपयोग में निहित है। आज के बालक जो कल के नागरिक होंगे, उनकी क्षमताओं, योग्यताओं का शीघ्र पता लगाकर उनको वैसा प्रशिक्षण देकर ऐसी दिशा में मोड़ा जाए, जिससे केवल उन्हें ही आत्म-संतुष्टि न हो वरन् राष्ट्र की समृद्धि में उनका समुचित योगदान मिल सके।

ये निबंध एक शिक्षक एवं अभिभावक के रूप में मिली कुछ सफलताओं एवं विफलताओं के निचोड़ हैं। जिन्हें आपके साथ बाँटने का प्रयास किया है।

शकुन्तला कालरा
रीडर एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष

1


बच्चों के व्यक्तित्व-निर्माण में माता-पिता का योगदान



बच्चे मानवता की दिव्यतम निधि हैं। इनके लालन-पालन में स्नेह एवं मार्ग दर्शन में विवेकपूर्ण दृष्टि तथा दूरदर्शिता की आवश्यकता रहती है। बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में माता-पिता के त्याग, धैर्य, साहस, परिश्रम आदि वे सूत्र हैं जिनके द्वारा उनमें आत्मविश्वास भरा जा सकता है। बच्चें के व्यक्तित्व-निर्माण की पहली कार्यशाला उसका परिवार है। बच्चों को बाल्यकाल से ही सामान्य सुरक्षा एवं प्रोत्साहन देना चाहिए। संतोषजनक पारिवारिक जीवन व्यक्तित्व के उचित विकास के लिए आवश्यक है। घर ही ऐसा स्थान है जहाँ बच्चे को निपुणता प्राप्त होती है। एवं घर तभी एक पूर्ण घर माना जाता है, जब वे बालक का लालन-पालन इतने उत्तम ढंग से करें कि बच्चे का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं सामाजिक रूप से पूर्ण विकास हो।

माता-पिता बच्चों के व्यक्तित्व और चरित्र दोनों को प्रभावित करने में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उनके आपसी संबंधों और व्यवहार से बालमन सहज ही जुड़ जाता है। माता-पिता उसके लिए सुरक्षा और स्नेह का स्रोत हैं। उनके परस्पर मधुर संबंध जहाँ बच्चों के चहुँमुखी विकास में सहायक होते हैं, वहीं उनके आपसी तनावपूर्ण टूटते रिश्ते उनके विकास को न केवल अवरूद्ध कर देते हैं,

वरन् उनके जीवन को अनेक कुंठाओं विकारों से भर देते हैं। फलस्वरूप दमन, निराशा और पराजय जैसे भाव उनमें पनपने लगते हैं। हम याद रखें, बच्चे आयु में छोटे होते हैं, समझ में नहीं। वे चेहरे के भावों की भाषा पढ़ने में सर्वाधिक निपुण होते हैं। अतः माता-पिता को चाहिए उनका परस्पर व्यवहार बच्चे के सामने सभ्य और सम्मानजनक हो। वे एक दूसरे के प्रति शालीन भाषा का प्रयोग करें।

बच्चों के प्रति हमारा व्यवहार शिष्ट एवं मर्यादित होना चाहिए। हमें उन्हें आत्म-सम्मान एवं आत्मविश्वास प्रदान करना चाहिए ताकि भविष्य में वे सम्मानित एवं सफल जीवन जी सकें। बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में कुछ बातों की जानकारी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। जैसे-क्या हम उनकी जिज्ञासावृत्ति का सम्मान करते हैं ? उनकी बौद्धिक क्षमताओं को पहचानते हैं ? अथवा उन पर अपनी महत्त्वाकांक्षाएँ लाद कर उनका जीवन बोझिल बना देते हैं ?

उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर उन्हें पंगु बना देते हैं अथवा बचपन से ही उन्हें स्वावलम्बी बनने की प्रेरणा देते हैं ? बच्चों के विचारों एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावों को सम्मान देते हैं ? कभी-कभार उनके साथ छुट्टी मनाते हैं अथवा अपनी व्यस्तता एवं आर्थिक तंगी का रोना रोते रहते हैं ? अपने-अपने पूर्वग्रह उन पर थोपते हैं अथवा उन्हें स्वंतत्र चिन्तन के लिए प्रेरित करते हैं ? जीवन के प्रति निषेधात्मक सोच को अपनाते हैं अथवा उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करते हैं ?
माता-पिता बच्चों की जिज्ञासावृत्ति का सदा सम्मान करें। अक्सर ऐसा होता है, समयाभाव के कारण हम बच्चों की समस्याओं, उनके प्रश्नों को न तो पूरे मन से सुन पाते हैं और उनके कौतूहल को शान्त कर उन्हें संतुष्ट कर पाते हैं। कुछ भी पूछने पर उन्हें डाँटकर उनकी निरीक्षण-क्षमता को दबा देने का अनजाने में अपराध कर जाते हैं। ऐसा करके हम उनके भीतर की सृजानात्मक संभावनाओं को पल्लवित होने से पूर्व ही दमित कर देते हैं। ऐसे बच्चे अक्सर वर्जित अभिव्यक्ति तलाशने लगते हैं।

मैंने परिचित परिवार के भारत सरकार के उच्चाधिकारी पिता को अपने असाधारण प्रतिभाशाली बच्चे को सदा डाँटते ही पाया है। देश-विदेश की हर जानकारी रखने वाले, विज्ञान, गणित से लेकर भूगोल और मार्केटिंग तक के विषयों में गहरी पैट रखने वाले मिस्टर सिन्हा की योग्यता और विद्वता अद्वितीय है, पर मजाल है कि वे अपने ज्ञान सागर की दो बूँदे भी अपने बच्चों को देकर उन्हें तृप्त कर सकें। कुछ भी पूछने पर उन्हें "निरा गधा" कहकर डाँट देते हैं। "बेवकूफ" या "नालायक" कहकर उन्हें अपमानित कर उनका मजाक उड़ाने लगते हैं। उन्हें प्रोत्साहित करना, उनकी अभिरुचियों को बढ़ावा देना

इनके कर्तव्य में नहीं आता। श्रीमती सिन्हा कहती हैं, "केवल इतना होता तो भी ठीक था वे तो उल्टा बच्चों की कमियाँ ढूँढ़-ढूँढ़ कर उन्हें ही उजागर कर उनका मनोबल गिराते हैं। कक्षा में प्रथम आने पर भी बच्चों को यही लगता हैं कि डैडी को तो कभी खुश होना नहीं है। वे अक्सर अपने रिपोर्ट कार्ड पर साइन मुझसे ही करवा कर ले जाते हैं।" घर में तो वे जरा-जरा-सी गलती पर उसे अपमानित दण्डित और लज्जित करते ही हैं पर पड़ोस और रिश्तेदारी में भी बच्चे की निंदा और उसकी कमियों की चर्चा करना नहीं चूकते। अक्सर उसकी तुलना दूसरे बच्चों से करते हुए उसे बुद्धिहीन सिद्ध करते हैं। ऐसा कदापि न करें। बच्चे के अच्छे कार्यों की प्रशंसा सबके सामने करें, और उसकी कमियों की बात एकांत में उसके साथ करें। अन्यथा आप जाने-अनजाने बच्चे को नकारात्मक दिशा की ओर प्रेरित करने की भयंकर भूल कर रहे हैं।

यह सब बच्चों के हित में नहीं है, माता-पिता का कर्तव्य है कि वे बच्चे की हर संभव जिज्ञासा का शमन करें। क्रोध और खीझ में भर कर नहीं, स्नेह और धैर्य के साथ उनकी हर शंका का यथासंभव निवारण करें। उन्हें समय दें। उन्हें अभय प्रदान करें, ऐसा न हो कि माता-पिता के उग्र रूप की परछाईं पकड़े बच्चे अपनी ही जिज्ञासाओं के भँवर-जाल में डूब जाएँ।

अतः लाख कामों में मशगूल होते हुए भी उनसे इस प्राकृतिक अधिकार को न छीनें, जो आपके सभी कर्तव्यो से ऊपर है। उन्हें समय और स्नेह दें। उनके साथ बैठें, उनकी परेशानियों के विषय में उनसे बात करते उनकी सहायता करें। बच्चे की कक्षा व गृहकार्य की कॉपी देखें। शिक्षक के लिखे नोट पढ़ें। बच्चों के मित्र बनकर उनके साथ खुलकर बातचीत करें। उन्हें डराएँ धमकाएँ नहीं वरन् सहायता का आश्वासन देकर उन्हें मानसिक उलझन से मुक्त करें।
किसी टैस्ट या परीक्षा में कम अंक पाने पर उन्हें प्रताड़ित न करें। कारण की तह तक जाएँ, न कि पीटकर, अपशब्द बोलकर या डाँटकर उन्हें शारीरिक व मानसिक दुःख पहुँचाएँ। उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें उत्साहवर्धक शब्द दें। उन्हें कहें कि वे प्रतिभाशाली हैं। पुरुषार्थी हैं। एक उन्नत भविष्य उन्हें पुकार रहा है। उन्हें उनकी प्रतिभा से परिचित कराएँ।

बच्चों की मानसिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक क्षमताओं को पहचानें, अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की रुचियों एवं क्षमताओं से अनभिज्ञ रहकर उन पर अपनी इच्छाओं, महत्त्वाकांक्षाओं और सपनों को थोप देने की भारी भूल कर बैठते हैं। स्वयं अगर डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, आई.ए.एस. अफसर नहीं बन पाए तो अपनी अतृप्त लालसा को उनमें तलाशना शुरू कर देते हैं। अपनी चाहत उन पर लाद कर उनकी बुद्धि को कुंठित करने की भूल कदापि न करें। उनके अपने सपनें हैं जिन्हें वे पूरा करना चाहेंगे। प्रकृति ने हर व्यक्ति को एक-एक विशेष योग्यता देकर भेजा है।

हम एक चित्रकार के हाथ में रंग और तूलिका थमाने के स्थान पर उसे ईंट-पत्थर गारे-चूने में धकेल कर सिविल इंजीनियर बनाने की गलती न करें। बचपन में ही उसकी रुचि, ऊर्जा को पहचानें। जबरदस्ती से चुने गए विषय और कैरियर उसे पूरा जीवन संतोष नहीं दे पाते और वह व्यक्ति उसे ढोता हुआ अपना जीवन बोझिल बना लेता है। उनकी क्षमता के अनुरूप उन्हें सही दिशा देना हमारा कर्तव्य है, अन्यथा हम व्यक्ति के ही नहीं, समाज के भी अपराधी माने जायेंगे और देश भी ऐसी प्रतिभाओं के विकास के लाभ से वंचित रह जाएगा।

माता-पिता की महत्त्वाकांक्षा से जुड़ी एक दूसरी समस्या है-आज के मध्यवर्गीय माता-पिता की सभ्यता की होड़ में अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल में ठेलने की प्रवृत्ति जो बाल चरित्र के स्वाभाविक विकास में बहुत बड़ी बाधा है। घर में अंग्रेजी बोलने का वैसा वातावरण न होने के कारण बच्चे पर इसकी विपरीत प्रतिक्रिया होती है। पब्लिक स्कूल में पढ़ने के उपरांत भी आत्मविश्वास की कमी रहती है तथा उसमें अनेक कुंठाएँ भर जाती हैं। अतः अभिजात्य वर्ग का अंग बनने की अपनी ललक के लिए बच्चों को बलि का बकरा न बनाएँ अन्यथा प्रदर्शन प्रियता की होड़ में बच्चा गलत दिशा की ओर मुड़ सकता है, अथवा आजीवन हीन मनोभावना का शिकार रहेगा।

बच्चों को अति लाड़-प्यार अथवा अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान न करें। अधिक संरक्षण उनके स्वतंत्र व्यक्तित्व विकास में बाधक बनता है। बच्चों को खेलने और गिरने दीजिए। गिरकर सँभलना अधिक महत्त्वपूर्ण है। बचपन में दिनेश जब भी साइकिल चलाता, उसके पिता साथ ही रहते। एक बार साइकिल चलाते वक्त वह गिर गया।
उसे काफी चोटें आईं और बायें हाथ की हड्डी भी टूट गयी। पिता ने दुबारा साइकिल न चलाने का हुक्म दे दिया और साइकिल उठाकर किसी को दे दी। बालमन में चोट का भय सदा के लिए बैठ गया। बचपन में साइकिल चलाना तक न सीख पाने के कारण स्कूटर और कार चलाने की बात तो वह सोच भी नहीं पाता। इतना ही नहीं किसी और के साथ स्कूटर या कार में बैठकर चलते समय भी दिनेश सदा तनावग्रस्त रहता है। उसके अवचेतन मन में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अतः बालक को अतिलालित कर कठिनाइयों से भागने वाला न बनाएँ अन्यथा वह पूरा जीवन पर-निर्भर एवं दूसरों का मुखापेक्षी बना रहेगा।




प्रथम पृष्ठ

लोगों की राय

No reviews for this book